A notice has been issued by the Income Tax Department to the country's main opposition party Congress. This notice has been sent to the Congress Party with political donations. This notice has been given for not giving the account of the money sent by a Hyderabad-based company. According to media reports, notice has been sent to the Congress party in the matter of transaction of money related to the infrastructure company of Hyderabad. The Congress Party has not been able to present the documents related to the flow of money, which has been mentioned in the claim made by the company.
आयकर विभाग की तरफ से देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को नोटिस जारी किया गया है. कांग्रेस पार्टी को ये नोटिस राजनीतिक चंदे को लेकर भेजा गया है. हैदराबाद की एक कंपनी द्वारा भेजे गए पैसों का हिसाब नहीं देने के कारण ये नोटिस दिया गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से जुड़े पैसों के लेन-देन के मामले में कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा गया है. कंपनी के द्वारा किए गए दावे में जिन पैसों के फ्लो का जिक्र किया गया है, उनसे जुड़े दस्तावेजों को को कांग्रेस पार्टी पेश नहीं कर पाई है.
#Congress #IncomeTaxDepartment #BlackMoney